Raktdaan News Betul: आकस्मिक परिस्थिति में जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान
donated blood by reaching the district hospital in an emergency
बैतूल। भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता दिलीप यादव व जिला कार्यकारणी सदस्य युवा अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह कुशवाह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज राजेश झा को आकस्मिक परिस्थिति में रक्त की आवश्यकता थी। अधिवक्ताओं को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल की जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
Surya Grahan 2023 : 10 दिन बाद आएगा इस साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए क्या बदलाव होंगे… यह पढ़े
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवक्ता हित के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी तत्पर रहते है। जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता दिलीप यादव ने कहा कि जब भी रक्त की आवश्यकता होगी और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को जानकारी प्राप्त होगी तो रक्त की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान से ज्यादा और कुछ अनमोल नहीं हो सकता। क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक माना गया है। इससे जुड़ी भ्रांतियों को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। अरविंद सिंह कुशवाह ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस कार्य में ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें और अपने जैसे और युवाओं को भी प्रोत्साहित करें। क्योंकि रक्तदान करने से कई जिदगियां बचाई जा सकती हैं। थैलेसीमिया के रोगी को नियमित रूप से रक्त रक्तदाताओं की वजह से मिल पाता है।