Raktdaan : रक्तदान से वीकनेस नहीं हैप्पीनेस आती है
40 किमी का सफर तय कर जरूरतमंद मरीज के लिए किया रक्तदान
बैतूल। जहां लोग अपनों के लिए रक्तदान करने में घबराते हैं, वहीं भैंसदेही ब्लॉक के आमला निवासी सुमित ने अपने खर्चे पर 40 किलोमीटर का सफर तय कर अनजान को रक्तदान कर मिसाल पेश की है। दरअसल जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को रक्त की आवश्यकता थी। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध नहीं होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी सूचना समाजसेवी बन्डू लिखितकर को मिली। उन्होंने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए भैसदेही आमला निवासी मित्र सुमित कुंभारे को रक्तदान करने की अपील की।
Action : आठनेर नगर परिषद के तीन पार्षदों को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर किया… यह पढ़े
सुमित ने एक निवेदन पर 40 किलोमीटर का सफर तय कर बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीज के लिए ए पॉजिटिव रक्तदान किया। समाजसेवी बन्डू लिखितकर कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्त सेवा से उत्तम कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान से वीकनेस नहीं बल्कि हैप्पीनेस आती है। साथ ही कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस दौरान शिवम गोस्वामी ने जिले वासियों से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करने की अपील की। बंटी आरसे व शिवम लोहारे ने रक्त दाता का आभार व्यक्त किया।