राकेश घंगारे बने सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज युवा संगठन के जिला अध्यक्ष
बैतूल। सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज युवा संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर राकेश घंगारे की नियुक्ति होने पर समाज के सदस्यों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। संगठन की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राकेश घंगारे ने समाज के उत्थान, युवाओं के मार्गदर्शन और एकजुटता के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का संकल्प लिया। नियुक्ति के बाद समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिला और कई पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।