Proposal to hold MPCDA meeting passed: सारणी सतपुड़ा अंचल में औषधि विक्रेताओं की बैठक सम्पन्न, व्यापारिक हितों पर हुआ मंथन

ऑनलाइन बिक्री और डिस्काउंट बना चिंता का विषय, वार्षिक बैठक की तिथि तय

बैतूल। जिला औषधि विक्रेता संघ की कार्यकारिणी एवं स्थानीय बैठक 29 जनवरी को सारनी में आयोजित हुई। बैठक में व्यापारिक सुरक्षा, ऑनलाइन बिक्री, औषधि व्यापार से जुड़े मुद्दों और एमपीसीडीए की आगामी बैठक पर चर्चा की गई। एमपीसीडीए के नर्मदापुरम के संभागीय संयोजक राजीव भार्गव ने बैतूल में एमपीसीडीए की बैठक कराने का प्रस्ताव रखा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और बाबा मठारदेव के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। बैठक में अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी, सचिव सुनील सलूजा, कोषाध्यक्ष जयदेव गायकी, समन्वयक राजेश मेहता और मार्गदर्शक राम प्रकाश गुगनानी समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश नायक, राजेंद्र सिरोठिया, किशोर गुगनानी , राजेन्द्र मानकर एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य देशराज सलूजा, तेज बहादुर श्रीवास्तव, राजेंद्र मालवीय, डॉक्टर कमाविसदार एवं संस्था सदस्य सचिन वागद्रे, कमलेश खाकरे,कमलेश मेहता, अमित मालवीय, गुणवंत सिंह चड्ढा, राकेश पारधे, रविंद्र दवंडे, बबलू मोहने, आतिश सोनी, नितिन वागद्रे, राजा खंडेलवाल, देवेंद्र धोपाड़े, आलोक जैन, सचिन गुप्ता, अनूप पवार, प्रहलाद खाकरे ,बंटी खेड़ी, रेवाशंकर चढोकार, नवनीत मालवीय, राजा सूर्यवंशी, सुधांशु तापस मेडिकल, राकेश खेड़ी, बलराम गढ़ेकर, विजय कावड़कर, कैलाश शुक्ला, प्रवीण बिहारे, हरि खोड़के, विपिन मालवीय, कमलेश डिगरसे, पिंटू अंसारी, नवीन सूर्यवंशी, मनीष सलूजा, सुरेश अग्रवाल, राजकुमार राय, बबलू खाड़े, मनोज वागद्रे, संजय अडलक, राजा जैन, प्रवीण लोखंडे, बंटी कावड़कर, दयाराम सोलंकी उपस्थित थे।

*डिस्काउंट और ऑनलाइन बिक्री बने प्रमुख मुद्दे*

बैठक में संचालक सुनील सलूजा ने क्षेत्रीय बैठकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैतूल में लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमपीसीडीए की बैठक में इस पर चर्चा की गई है और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर व्यापारी खुलकर अपनी बात रख सकते हैं।

बैठक में ऑनलाइन बिक्री, डिस्काउंट और व्यापार की सुरक्षा पर गंभीर चर्चा हुई। सुनील मालवीय (शक्ति मेडिकल, घोड़ाडोंगरी) ने कहा कि डिस्काउंट के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। राम प्रकाश गुगनानी ने बैठक में कहा कि व्यापारियों को संगठित रहना चाहिए और गैर-मानक उत्पादों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि औषधि विक्रेता किसी दबाव में न आएं और अपने व्यवसाय की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी ने कहा कि यह औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि व्यापारिक सुरक्षा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिक्री व्यापार में बड़ी बाधा बन रही है और व्यापारियों को मिलकर इसका समाधान निकालना होगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर सुविधाओं में बढ़ोतरी करें, जिससे ग्राहक संतुष्ट रहें। – सचिव सुनील ने कहा कि ग्राहक सेवा डिस्काउंट से ऊपर है इस पर ध्यान दें।

– बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय, 9 मार्च को होगी वार्षिक आम बैठक

बैठक में कोषाध्यक्ष जयदेव गायकी ने संस्था का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही, निर्णय लिया गया कि 9 मार्च 2025 को सरले लॉन में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की जाएगी, जिसमें जीएसटी काउंसिल की बैठक भी होगी। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि ईएक्सपी सेटलमेंट का नियम समान रूप से लागू किया जाएगा और इसमें आवश्यक बदलाव पर चर्चा होगी। सभी डब्ल्यूएस को निर्णय की कॉपी दी गई। सुनील सलूजा ने बताया कि अन्य बचे क्षेत्रों में भी बैठक आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। – *गोवा यात्रा का प्रस्ताव पारित, हवाई यात्रा से जाएंगे सदस्य*

बैठक में सदस्यों की गोवा यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। तय किया गया कि जुलाई में 50 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी और यात्रा हवाई मार्ग से होगी। यात्रा का खर्च स्वयं सदस्य उठाएंगे। बैठक के समापन पर राम प्रकाश गुगनानी ने कहा कि आयोजन सुव्यवस्थित और प्रभावी रहा। उन्होंने कहा कि गोकुल ट्रेड सेंटर में एजीएम की शुरुआत छबीलदास जी ने की थी और यह बैठक उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बैतूल जिला औषधि विक्रेता संघ अन्य संस्थाओं से अलग है क्योंकि यहां पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। बैठक में तय हुआ कि व्यापार की सुरक्षा के लिए सभी को एकजुट रहना होगा और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। बैठक में जिला एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम आयोजकों सहयोगियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया,समापन पर सभी एक साथ भोजन कर आगामी ए जी एम में मिलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजेंद्र मानकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button