Petition filed in High Court for land conservation: कढ़ाई पंचायत के तीन पंचों ने ग्राम सभा की भूमि संरक्षण के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका
बैतूल। जिले के कढ़ाई पंचायत के तीन पंचों ने ग्राम सभा की साझा भूमि के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका भूमि पर उद्योग विभाग द्वारा वुडन कलस्टर बनाने की योजना के खिलाफ दायर की गई है, जिसे आदिवासी किसानों की खेती और वन भूमि से संबंधित समस्या को लेकर चिंताएं जताई हैं। पंचों का कहना है कि 2003 में ग्राम सभा द्वारा आदिवासी परिवारों को हरियाली-खुशहाली योजना के तहत 110 एकड़ जमीन दी गई थी, जिस पर वे 21 वर्षों से खेती कर रहे थे। अब यह भूमि उद्योग विभाग को वुडन कलस्टर के लिए दी जा रही है, जो आदिवासियों के जीवनयापन के लिए खतरे की घंटी है। इस मामले में कढ़ाई पंचायत के तीन पंचों ने कलेक्टर को आवेदन देकर इस भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग की है और कहा है कि उनके खिलाफ कई प्रकार की गलत सूचनाएं दी गई हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है, ताकि आदिवासियों की कृषि भूमि को बचाया जा सके और उनका जीवन प्रभावित न हो।