नाटक के माध्यम से दी शिक्षा के उद्देश्यों की जानकारी

नाटक के माध्यम से दी शिक्षा के उद्देश्यों की जानकारी

भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नान्दा और चिल्लोर संकुल में चलाया अभियान


बैतूल। भीमपुर ब्लॉक के ग्राम नान्दा और चिल्लोर संकुल में न्यू एजुकेशन ग्रुप फाउंडेशन इन इनोवेशन रिसर्च एजुकेशन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम मनाया गया। एनईजी फायर संस्था के ब्लॉक समन्वयक हरीश साहू के मार्गदर्शन में गांव के बच्चों ने चार्ट पेपर पर रचनात्मक गतिविधि, नाटक के माध्यम से शिक्षा के उद्देश्य की जानकारी दी। शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को संस्था द्वारा दी गई। घर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना, बच्चों को रोज माता पिता के द्वारा स्कूल के लिए तैयार करने के विषय पर समुदाय को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बासिंदा सरपंच श्रीमती सुषमा धुर्वे, शिक्षक छतन इरपाचे, शिक्षक शाला प्रबंधन समिति से मोहन धुर्वे, जगदीश ठाकुर, शिवदीन धुर्वे, अनिल गोलू मर्सकोले, ग्राम बाशिंदा उपसरपंच, संस्था से विजेश इरपाचे, हरगोविंद पलवी, आशा धुर्वे, बच्चों के अभिभावक शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button