Mukhyamantri Kanya Vivah : आदिवासी रीति-रिवाज से विवाह कराने सौंपा ज्ञापन
Mukhyamantri Kanya Vivah: Memorandum submitted for getting married according to tribal customs
आदिवासी रीति-रिवाज से विवाह कराने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। अखिल गोंडवाना कोयापुनम भुमका सेवा संस्था ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में आदिवासी जोड़ो का पारम्परिक विधी-विधान से विवाह कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया आगामी 6 मई को
भैंसदेही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह आयोजित होगा।इस विवाह समारोह में पूर्व की भांति आदिवासी जोड़ों का भगत-भुमका द्वारा सामाजिक रिति-रिवाज से विवाह कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देते समय अखिल गोंडवाना कोयापुनेम भुमका सेवा संघ बैतूल के जिला अध्यक्ष मदन चौहान, जिला सहसचिव सुरज परतें, आदिवासी परिषद के ब्लाक अध्यक्ष तुलाराम उईके, युवा आदि.वि.सं.ब्लॉक सचिव बबलू धुर्वे, प्रकाश उईके, चिरोंजी लाल मावसकर आदि शामिल हुए।