MP Police Promotion: TI सुनील लाटा और शिवनारायण मुकाती बने कार्यवाहक DSP
MP Police Promotion: TI सुनील लाटा और शिवनारायण मुकाती बने कार्यवाहक DSP
बैतूल।
प्रदेश के 124 निरीक्षकों को गणतंत्र दिवस पर पदोन्नति की सौगात मिली है। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी किए आदेश में बैतूल जिले के भी दो थानों की कमान संभाल रहे निरीक्षकों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इनमें मुलताई थाना प्रभारी सुनील लाटा को पदोन्नत करते हुए कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक मानव अधिकार आयोग भोपाल पदस्थ किया गया है।

शाहपुर थाना की कमान संभाल रहे निरीक्षक शिव नारायण मुकाती को पदोन्नत करते हुए उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।
पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन पैरा 45-ए एवं मध्यप्रदेश राजपत्र असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक 220 भोपाल, दिनांक 03.05.2021 एवं शासन का आदेश कमांक एफ-1(बी) 23/2021 / बी-4 / दो भोपाल दिनांक 3.5.2021 के कम में स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर कार्यवाहक तौर पर प्रभार देने के विषय में पुलिस रेग्युलेशन पैरा-10 में दिये अधिकारों का प्रयोग करते हुये जी. ओ.पी. कमांक- 149 दिनांक 5.5.2021 एवं संशोधित जी.ओ.पी. क्रमांक-149-ए दिनांक 17.5.2021 में दिये गये दिशा निर्देशों एवं शासन का पत्र कमाँक- 286/1010677/22/बी- 4/ दो, भोपाल दिनांक 25.1.2023 द्वारा स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर “कार्यवाहक” तौर पर प्रभार देने हेतु शासन के अनुमोदन उपरान्त निम्नाकित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाय अनुसार इकाई में पदस्थ किया है।