MP News: लाड़ली बहना योजना के शनिवार से जमा होंगे फार्म, यह तैयारी करके रखें

MP News: Ladli Bahna Yojana forms will be submitted from Saturday, keep this preparation

MP News: बैतूल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना योजना के आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव और शहर के हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र महिलाओं के आवेदन भरे जाएंगे। इसके लिए महिलाओं को शिविर में जाना होगा। लाइव फोटो होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी। महिलाओं को परेशानी ना हो इसलिए प्रत्येक दिन वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रो में शिविर लगेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्रारा शुरू की गई महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रत्येक पात्र महिला के खाते में ही प्रति माह 1000 रुपये जमा किए जाएंगे। योजना में आयु 23 से 60 वर्ष के बीच आयु वाली महिलाएं शामिल हो सकेंगी। योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म गांव और शहर के वार्डों में भरवाए जाएंगे। महिलाओं को लोक सेवा केंद्र या कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। 25 मार्च से शिविर लगना शुरू होंगे।

फार्म भरने के समय यह जरूरी

आवेदन फार्म में महिला का नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा महिला की समग्र आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता देना होगा। इसके लिए ई-केवाईसी करना जरूरी होगा। साथ ही बैंक खाते और समग्र से आधार लिंक कराना होगा।

यह है पात्रता के नियम

योजना के लिए महिला का विवाहित होना जरूरी, विधवा और परित्यागता भी कर सकेगी आवेदन
– महिला की उम्र 23 से 60 के बीच हो
– परिवार की आमदनी ढाई लाख रूपये वार्षिक से ज्यादा न हो (परिवार का आशय पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे होंगे)

लाड़ली बहना सेना तैयार होगी:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि हम लाड़ली बहना सेना हर गांव और हर वार्ड में गठित करेंगे। यह सेना लाड़ली बहना योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के साथ ही बहनों के साथ होने वाले अन्याय का भी विरोध करेगी।

सरकार भरेगी शुल्क

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने, ई-केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गांव-गांव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे, ई-केवाईसी की जाएगी। ई-कवाईसी के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। वह शुल्क सरकार भरेगी।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button