MP News : रस खत्म होने जैसी आपत्तिजनक बात कहने पर जीतू पटवारी पर मामला दर्ज, बैतूल में दिखाए काले झंडे
Mp News : पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के बारे में आपत्तिजनक बातें कहने के मामले में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ डबरा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी पहुंचे जीतू पटवारी काे भाजपाईयों ने जहां काले झंडे दिखाए वहीं मुलताई में महिलाओं ने पुतला लेकर रैली निकाली और पुलिस से उन पर कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि पटवारी ने जारी बयान में कहा है कि उनके बयान को तोड़ कर पेश किया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जीतू पटवारी पूर्व मंत्री इमरती देवी के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहते नजर आ रहे हैं कि देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है..उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।
घोड़ाडोंगरी में जीतू पटवारी को दिखाए काले झंडे
पूर्व मंत्री इमरती देवी के विरुद्ध विवादित टिप्पणी करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बैतूल संसदीय क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में सभा को संबोधित करने घोड़ाडोंगरी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जब सभा स्थल से रवाना हो रहे थे तब बीजेपी कार्यकर्ता दुर्गा चौक पर हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जीतू पटवारी के वाहन की ओर जाने लगे।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए और विरोध करने वालों से कहासुनी भी हुई। नारेबाजी कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के बाद पुलिस की सुरक्षा में जीतू पटवारी का वाहन मुलताई की ओर रवाना किया जा सका। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही काले झंडे दिखाने पर रोष जताते हुए कारवाई करने की मांग की है। एसडीओपी सारनी रोशन जैन ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर नियमानुसार कारवाई की जाएगी।