Mp Board Result : 92.1 प्रतिशत अंक लेकर तुषार साहू ने उत्तीर्ण की परीक्षा
Mp Board Result: Tushar Sahu passed the exam with 92.1 percent marks
बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 में संजीवनी हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत बैतूलबाजार निवासी छात्र तुषार साहू पिता दिनेश साहू ने 92.1 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय एवं परिजनों का मान बढाया। प्रतिभावान विद्यार्थी तुषार साहू ने 500 में से 461 अंक प्राप्त किये है। तुषार ने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है। छात्र की इस उपलब्धि पर जहां परिजन की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं विद्यालय परिवार ने भी छात्र की उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएँ प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
तुषार साहू ने अपनी इस सफलता का श्रेय शाला के प्राचार्य गजेन्द्र पंवार एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है। तुषार ने बताया कि उसे इस सफलता के लिये शाला के प्राचार्य प्रकाश बारस्कर, अभिषेक शर्मा के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एवं माता पिता ने मार्गदर्शन प्रदान किया है। तुषार को उनके सभी इष्ट मित्रों, परिजनों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं कामना की है कि वह आगे भी इसी तरह अपने विद्यालय एवं माता पिता का नाम रोशन करें।