Milanpur toll contractor is cheating the public: 10 साल से बैतूल की जनता को ठग रहे मिलानपुर टोल ठेकेदार
वाहन खरीदी बिक्री विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष गोलू सोनी ने लगाया आरोप
बैतूल। जिले में मिलानपुर टोल पर पिछले 10 सालों से बैतूलवासियों से अवैध रूप से टोल वसूली की जा रही है। जबकि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता। इसके बावजूद ठेकेदार रोजाना जिले के लोगों से 200 रुपये तक वसूल रहा है। वाहन खरीदी-बिक्री विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष गोलू सोनी ने इस घोटाले को उजागर किया है और जनता से अपील की है कि वे टोल नहीं दें और इस अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाएं।
– 10 साल से जारी अवैध टोल वसूली
गोलू सोनी ने बताया कि मिलानपुर टोल पर पिछले 8-10 सालों से ठेकेदार मनमाने ढंग से अवैध टोल वसूल रहा है। जबकि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों से टोल नहीं लिया जा सकता। इसके बावजूद ठेकेदार महीने में करीब 1.5 से 2 लाख रुपये तक की अवैध कमाई कर रहा है। पढ़े-लिखे और समझदार लोग भी बिना किसी विरोध के टोल भर रहे हैं, जिससे ठेकेदारों की मनमानी लगातार जारी है।
– जनता को जागरूक होने की जरूरत
गोलू सोनी ने बैतूल की जनता से अपील की कि वे टोल कर्मियों को यह साफ बता दें कि हम मूर्ख नहीं हैं। जब सरकार खुद कहती है कि 20 किलोमीटर के दायरे में टोल नहीं लगता, तो फिर बैतूल के लोगों से क्यों वसूला जा रहा है? उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी सुनवाई नहीं करते, तो 1033 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं।
– शाहपुर टोल भी इसी तरह रोका गया था
गोलू सोनी ने याद दिलाया कि शाहपुर के पास भी इसी तरह फोरलेन पूरा होने से पहले ही टोल वसूलने की तैयारी थी। लेकिन उनकी और पत्रकारों की तत्परता से मामला सामने आया और प्रशासन को टोल बंद करवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक कोई हाइवे पूरी तरह से तैयार नहीं होता, तब तक वहां टोल वसूलना गैरकानूनी है।
– विधायक-कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
गोलू सोनी ने जिले के विधायकों और कलेक्टर से मांग की कि इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर बैतूल की जनता के 200 रुपये रोज बचते हैं, तो ये किसी गरीब की मदद में लगाए जा सकते हैं, किसी अनाथ को खाना खिलाया जा सकता है। लेकिन यह पैसा गलत तरीके से ठेकेदारों की जेब में जा रहा है। अब जनता को इस लूट के खिलाफ खड़ा होना होगा।