Last farewell with military honors: सीआरपीएफ जवान गणेश प्रसाद साहू को दी गई सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

हार्ट अटैक से सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर का हुआ असामयिक निधन
बैतूल। सदर निवासी और सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ गणेश प्रसाद साहू को गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बुधवार शाम करीब 5 बजे नीमच में हार्ट अटैक के कारण 55 वर्षीय गणेश प्रसाद साहू का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
गणेश प्रसाद साहू अपने पीछे माता-पिता लक्ष्मी और सुखराम साहू, पत्नी सुनीता साहू, इकलौता बेटा सुमित साहू, बेटी शीतल साहू, चार भाई रमेश, संतोष, दुर्गेश साहू और एक बहन गीता साहू सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12:15 बजे सदर स्थित निवास से प्रारंभ हुई, जो गंज मोक्षधाम पहुंचकर संपन्न हुई। अंतिम संस्कार पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते बेटे सुमित साहू ने दी। मोक्षधाम में समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महिलाओं की उपस्थिति ने इस अंतिम यात्रा को खास बना दिया। गणेश प्रसाद साहू को अंतिम विदाई देने के लिए सीआरपीएफ की बटालियन भोपाल से पहुंची। संतोष कुर्वे और राजकुमार दुबे के नेतृत्व में जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर मोक्षधाम तक पहुंचाया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवानों ने उन्हें सलामी दी। तिरंगे को उनके बेटे सुमित साहू को सौंपा गया। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। आमला-सारनी के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी उनके निवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक ने सीआरपीएफ की बटालियन से भेंटकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।





