बड़ा हादसा: एमपी के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोग हताहत
देखें वीडियो: कैसे हो रहे धमाके, बैतूल से दमकल और एंबुलेंस भेजी

MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मगरधा रोड किनारे बनी पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब तेज विस्फोट हो गया। इससे पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह नष्ट हो गई और आसपास के घरों में आग की तपन महसूस की गई।
देखें वीडियो..
घटना के आधे घंटे बाद तक भी धमाकों का सिलसिला जारी है। मौके कर कई लोगों के शव मिल चुके हैं, 50 से अधिक गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुर्घटना पर संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय फैक्ट्री में 100 से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। आग लगते ही बदहवासी में बाहर भागे। हताहत होने वालों में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या बताई जा रही है। घायलों को एंबुलेंस सहित पुलिस और जिला प्रशासन के विभिन्न वाहनों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
इसके साथ ही नजदीकी जिले नर्मदापुरम और बैतूल से भी चिकित्सा सहायता पुलिस बल भेजा जा रहा है। मगरधा रोड सहित पटाखा फैक्ट्री के करीब एक किलोमीटर के दायरे में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। नर्मदा पुरम- खंडवा स्टेट हाईवे पर भी बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को निकाला जा रहा है।

हरदा के लिए चार दमकल बैतूल से रवाना की गईं
हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद बैतूल जिले से चार दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए हैं। बैतूल नगर पालिका के दो, सारनी नगर पालिका का एक और चिचोली नगर परिषद का एक दमकल वाहन भेजा गया है।
हरदा भेजी चार एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम
हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर बैतूल जिले से चार एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम रवाना की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ रविकांत उईके ने चार चिकित्सकों की टीम, दवाइयों के साथ भेज दी है। सीएमएचओ ने बताया कि चार 108 एंबुलेस भी भेजी गई हैं और हरदा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से सतत संपर्क किया जा रहा है ताकि और कोई सहायता की जरूरत होने पर उपलब्ध कराया जा सके।




