Kaun Banega Crorepati: बैतूल के बंटी वाडिवा को करोड़पति बनने से आखिर कौन से सवाल ने रोक दिया

आखरी सवाल के सही जवाब ने से चकराए बंटी वाडिवा ने 50 लाख जीतकर छोड़ा खेल

वीडियो ग्रैब

Kaun Banega Crorepati:  बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील का ग्राम असाड़ी इन दिनों टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति(केबीसी ) में 50 लाख रुपये जीतने वाले छात्र बंटी वाडिवा के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। आदिवासी समाज के पहले युवा ने कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो की हाट सीट पर पहुंचकर 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं।

बीसीए की पढ़ाई कर चुके 27 वर्षीय बंटी वाडिवा वर्ष 2019 से ही करोड़पति बनने का सपना संजोकर टीवी शो में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। उनकी किस्मत ने साथ दिया और मई 2024 में उनका पंजीयन हो गया। 26 मई को आडिशन देने के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया इसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हाेने पर वे करोड़पति बनने के लिए शो में पहुंचने वाले जिले के पहले प्रतिभागी बन गए।

 

अपने बैंक खाते में मात्र 260 रुपये लेकर केबीसी में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ हाट सीट पर बैठकर बंटी वाडिवा ने 50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीतने की राह आसान कर ली थी। अंतिम सवाल का जवाब उन्हें या तो शो से बाहर हो जाने या फिर रिस्क लेने के मोड़ पर ले आया था। सवाल का सही जवाब पता न होने पर उन्होंने 50 लाख रुपये की जीत से ही संतोष किया और खेल से बाहर होने का निर्णय लिया। चार सितंबर को उनके आखरी सवाल के शो का टीवी पर प्रसारण होगा।

Kaun Banega Crorepati:

संघर्ष खत्म करने के जुनून ने हाट सीट पर पहुंचाया

केबीसी में 50 लाख रुपये जीतने वाले बंटी वाडिवा ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण जैसे-तैसे बैतूल में बीसीए की पढ़ाई पूरी की। एमसीए करने का सपना था लेकिन भोपाल के निजी कालेज की फीस इतनी अधिक थी कि दो एकड़ खेत के भरोसे पांच लोगों के परिवार का भरण पोषण करने वाले पिता उसे भरने में समर्थ नहीं हो पाए।वर्ष 2019 में अपने गांव असाड़ी लौटकर आने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभ की और केबीसी की हाट सीट पर पहुंचने का मन बनाया। मेरा सोचना था कि यदि इस जगह पर पहुंच गया तो एक करोड़ रुपये जीतकर संघर्ष को खत्म कर दूंगा।

Kaun Banega Crorepati:

करोड़पति न बनने का है मलाल:

केबीसी में 50 लाख रुपये जीतने वाले बंटी वाडिवा का कहना है कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पर इतना भरोसा था कि वह हाट सीट पर बैठकर करोड़पति बन जाएगा।50 लाख रुपये जीतने के बाद तो ऐसा लग रहा था कि अब मंजिल बहुत आसान हो जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

Kaun Banega Crorepati:

इस सवाल ने कराेड़पति बनने से बंटी को रोक दिया:

केबीसी में एक करोड़ रुपये जीतने के लिए बंटी वाडिवा के सामने जो सवाल आया उसने उसे बेहद चकरा दिया था। एक करोड़ रुपये का सवाल था कि वर्ष 1948 में मूर्तिकार डा चिंतामणी को द स्टैग नामक कलाकृति के लिए कौन सा पुरस्कार दिया गया।सवाल के चार जवाब में ओलंपिक भी शामिल था लेकिन यह खेल स्पर्धा में दिया जाता है। इस वजह से वह सही जवाब तलाश नहीं कर पाया और आगे बढ़ने के बजाय 50 लाख रुपये जीतकर खेल से बाहर हो गया।

Kaun Banega Crorepati:

आगे की पढ़ाई करने के साथ पक्की छत का सपना पूरा करूंगा:

केबीसी में 50 लाख रुपये जीतने वाले बंटी वाडिवा ने बताया कि 50 लाख रुपये बहुत बड़ी राशि है। इससे वह अपनी आगे की पढ़ाई किसी अच्छे कालेज में कर सिविल सेवा की तैयारी करेगा। इसके साथ ही पिता गुलबू वाडिवा एवं माता फुल्लोबाई के सिर पर पक्की छत के सपने को पूरा करेगा। एक छोटे भाई और बहन की पढ़ाई एवं शादी की जिम्मेदारी भी अब वह पूरी कर पाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button