Big statement by Chicholi student leader Harsh Bhusari: स्टैंड-अप कॉमेडी पर विवाद के बीच चिचोली के छात्र नेता हर्ष भुसारी का बड़ा बयान
कुनाल कामरा को मध्य प्रदेश में परफॉर्म करने के लिए दिया निमंत्रण
बैतूल। एनएसयूआई संगठन के छात्र नेता हर्ष भुसारी ने मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा को राज्य में एक विशेष शो के लिए निमंत्रण दिया है। हर्ष भुसारी ने यह ऐलान किया है कि इस शो की पूरी जिम्मेदारी वे खुद संभालेंगे, जिसमें आयोजन, सुरक्षा और प्रशासनिक मंजूरी शामिल होगी।
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक शो के दौरान कुनाल कामरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। इसके बाद उनके शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया और कई लोगों ने उनके खिलाफ विरोध जताया। इसी बीच हर्ष भुसारी और एनएसयूआई ने कुनाल कामरा को मध्य प्रदेश में परफॉर्म करने का न्योता देकर एक साहसिक कदम उठाया है।
हर्ष भुसारी ने ट्वीट करते हुए लिखा एनएसयूआई एमपी आपको आधिकारिक निमंत्रण दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप मध्य प्रदेश में एक विशेष स्टैंड-अप कॉमेडी टूर करें, जहां आप बेखौफ होकर अपने अंदाज में परफॉर्म करें। मैं इस शो की पूरी ज़िम्मेदारी और जवाबदारी लूँगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुनाल बिना किसी रोक-टोक और डर के अपनी बात रख सकें, इसके लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
हर्ष भुसारी ने अपने अगले ट्वीट में इस निमंत्रण को और विस्तार देते हुए कहा, भोपाल, इंदौर।आप जहां चाहें, स्टेज आपका होगा और दर्शक आपका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।