Traditional songs: हल्दी कुमकुम में नपा अध्यक्ष ने पारंपरिक अंदाज में बताया जीवनसाथी का नाम

हल्दीकुमकुम कार्यक्रम में महिलाओं ने दी एक-दूसरे को वान, पति की सलामती के लिए गाए पारंपरिक गीत

बैतूल। विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति, जिला बैतूल के महिला मंडल द्वारा विश्वकर्मा मंदिर, बैतूल गंज में हल्दीकुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, समाजसेवी मीरा एंथोनी, पार्षद सोमती धुर्वे, कायम कावरे, महिला मंडल प्रमुख ममता बबलु मालवी, रूखमणी कन्हैया लाल मालवी, विमला लक्ष्मीनारायण मालवी, सुषमा सुभाष मालवी, अर्चना बल्लु मालवी, जिलाध्यक्ष हेमलता ओमप्रकाश मालवी, पूर्व पार्षद कंचना कमल मालवी, जनपद सदस्य मंजू उर्वशी गुलाब मालवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहीं।

अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले बैतूल की प्रथम नागरिक पार्वती बाई बारस्कर से पति की लंबी उम्र के लिए वान दिया गया और पति का नाम पूछा गया, जिस पर उन्होंने पारंपरिक अंदाज में कहा – चांदी का पलंग, सोने की मच्छरदानी, उसमें बैठी नारायण की रानी। इसी तरह, पार्षद कायम कावरे ने भी अपने पति की सलामती के लिए गीत प्रस्तुत करते हुए कहा – सोने का दिया, चांदी की बाती, सबसे प्यारे मेरे जीवन साथी। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को वान देकर पति की लंबी उम्र की मंगलकामना की। इस दौरान कई महिलाओं ने मनमोहक पारंपरिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिससे माहौल भक्ति और उमंग से भर गया। मंच संचालन रजनी राजेश मालवी और कविता उमाकांत मालवी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति धर्मराज, ज्योति श्रीधर, रामकुमारी, अलका, रानू, उषाकिरण, अंजली, गीता महेश, विजेता कोमल, सुषमा देवकुमार, पुष्पा, गायत्री सुनीता, नीलिमा, उन्नति, कमल बलराम, नम्रता, सुनंदा, तुलसी, शर्मिला, ममता विवेक, जीविका युवराज, पिंकी दिनेश, किरण मलवी, सीमा सतीश, कीर्ति, शारदा, अंजली नरेंद्र सारणी, मीनाक्षी मालवी सहित अनेक महिलाओं ने योगदान दिया। अंत में आभार पुष्पा शशिकांत मालवी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति से आयोजन सफल और भव्य रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button