Shikayat : नगर परिषद के एजेंडे में जनहितैषी कार्यों को किया नजर अंदाज

नेता प्रतिपक्ष एवं चिचोली वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद ने लगाए आरोप


बैतूल। नगर परिषद् चिचोली की सामान्य सभा के सम्मेलन में परिषद् के एजेंडे को राजनीति से प्रेरित रखा गया। कांग्रेस जनप्रतिनिधि के वार्डो की उपेक्षा की गई। क्षेत्र के एवं चिचोली नगर के कई जनहितेषी कार्यों को नजर अंदाज कर सिर्फ मनमर्जी से ऐजेण्डा तैयार कर लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष एवं चिचोली वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद नेहा रुपेश आर्य ने कलेक्टर एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को प्रेषित शिकायत आवेदन में यह आरोप लगाए है।

Congress betul: शिवराज सिंह चौहान की विश्वासघाती सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी : हेमन्त वागद्रेयह पढ़े

उन्होंने कहा कि राजनैतिक द्वेष रखते हुये कार्यों को एजेण्डे में सम्मिलित किया गया है जिनसे आम नागरिकों को कोई फायदा नही होने वाला है। एजेंडे के अधिकांश बिंदू नाम में परिवर्तन करने एवं स्वागत द्वार बनाने से सम्बंधित है। नगर व क्षेत्र में आज भी ऐसे कई जन सरोकार से जुड़ी हुई समस्या है जिनको नजर अंदाज किया गया है। स्वागत द्वार नगर में पूर्व में भी लगाये जा चुके है। इन स्वागत द्वारों की क्या स्थिति है सभी जानते है। कई क्षेत्रों में पाईप लाईनें खराब हो चुकी है जिससे नगर एवं क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेय जल प्राप्त नही हो पा रहा है ना ही घरों में पानी पहुच पा रहा है। नालियों की स्थिति इतनी खराब है कि आए दिन दुर्घटना हो रही है। नागरिकों के घर के सामने बड़े-बड़े गड्डे हो चुके है, सड़को पर गंदगी फैली हुई है।

इन मांगों पर किया ध्यानाकर्षण 

पार्षद ने बताया कि वार्ड क्रमांक 15 में जो कि पूर्व में कवर्ड नाली निर्माण का टेंडर हो चुका है जिसका कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है एवं नागरिकों के घरों के सामने गड्डे हो चुके है जिससे उन्हे असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्य को यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जाये। वार्ड क्रमांक 1, 15 एवं 03 जिनमें पानी की सप्लाई लाईन 30-40 वर्ष पुरानी पाईन लाईन है। जिससे नागरिकों को पानी नही मिल पा रहा है, लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द नई पाइन लाईन विस्तार का कार्य किया जाए, जय स्तंभ चौक से वीर दुर्गादास चौक तक डिवाईडर को रेडियम एवं पेंटिंग की जाये जिससे नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। महिलाओं की सुविधा की दृष्टि से मंडई घाट एवं कोंढर घाट पर बुजलिया घाट निर्माण कराया जाये जिससे तीज त्योहारों पर उन्हें सुविधा मिल सके। तहसील परिसर में स्थित भगवान सहस्त्रबाहु का निर्माण ना किया जाकर पुलिस चौकी के पीछे निर्माण किया जाए। जनहित से जुड़े अनेक निर्माण कार्यो नाली, सड़क, जलावर्धन योजना आदि कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाए जिससे नागरिकों को सुविधा हो सके। प्रति मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार का टेंडर किया जाये, इसमें एक दिन के लिए लगने वाले कर्मचारियों को नगर हित के कार्यों में लगाया जा सके एवं इससे होने वाली आय की निश्चित राशि का पता नगर परिषद् को हो सके। परिषद् की बजट बैठक का आयोजन किया जाये जिससे परिषद् को होने वाली आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा जा सके एवं आने वाले वित्तीय वर्ष में किन-किन विकास कार्यो को करना है उसकी कार्य योजना तैयार हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button