Heartfulness Meditation Centre: हार्टफुलनेस की दिव्य ऊर्जा से साधकों को मिला मानसिक शांति का अनुभव

300 से ज्यादा लोगों ने लिया ध्यान का लाभ, एसपी ने भी किया ध्यान

बैतूल। रामनवमी के पावन अवसर पर बैतूल शहर के रानीपुर रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह ध्यान केंद्र वृंदावन कॉलोनी निवासी कमल अग्रवाल द्वारा अपने भवन को निशुल्क उपलब्ध कराने के पश्चात प्रारंभ किया गया। 6 अप्रैल को इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन हुआ और उसी दिन तीन विशेष ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में सुबह 9 बजे, दोपहर 12 बजे तथा शाम 6 बजे 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए।

तीनों सत्रों में हार्टफुलनेस रीजनल को-ऑर्डिनेटर राजेंद्र गौतम, प्रशिक्षक रुचि वर्धन मिश्रा (आईजी प्रशासन), आशीष श्रीवास (इटारसी), सूर्यनाथ चतुर्वेदी, रोहित बघेल, बीआर गव्हाड़े, विकास आठनकर तथा अरविंद परिहार (जुन्नारदेव) द्वारा ध्यान करवाया गया।

ध्यान सत्र में हार्टफुलनेस संस्था के प्रदेश पदाधिकारी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल तथा बैतूल के हार्टफुलनेस अभ्यासी एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर आनंद मालवीय, राजेंद्र सिंह परिहार, दीपक राजपूत, अभिषेक भदौरिया, हेमंत चिल्हाटे, अशोक कुमार माहोरे, आशीष पचौरी, तूलिका पचौरी और शैलेंद्र बिहारिया प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने अपने परिवार सहित इस ध्यान सत्र में भाग लिया।

ध्यान केंद्र में सभी ने उपस्थित होकर ध्यान का अभ्यास किया और हार्टफुलनेस पद्धति से मानसिक शांति का अनुभव प्राप्त किया। संस्था ने बताया कि यह पद्धति प्राचीन राजयोग पर आधारित है, जो प्राण आहुति द्वारा जागृति लाती है और व्यक्ति को दिव्य ऊर्जा से जोड़कर जीवन जीने की कला सिखाती है। इसके चार प्रमुख अभ्यास मन को स्थिर, तनाव मुक्त, भय मुक्त और प्रसन्न रखने में मदद करते हैं। यह सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए पूरी तरह निशुल्क है।

इस अवसर पर जन अभियान परिषद, रक्तदान समूह एवं बैतूल की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा। आगामी दो दिन यानी 7 अप्रैल और 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे ध्यान के विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, हर रविवार सुबह 7:30 बजे नियमित ध्यान सत्र होंगे। कोई भी व्यक्ति तीन ध्यान सत्र पूरे करके हार्टफुलनेस अभ्यासी के रूप में नियमित ध्यान अभ्यास शुरू कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button