Haldi Kumkum program of Rathore society: समाज में बदलाव के लिए महिलाओं की भूमिका हो सशक्त: ममता राठौर

राठौर समाज के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में जुटीं 200 महिलाएं

पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारी का लिया संकल्प

बेटियों की शिक्षा और परिवारिक मूल्यों पर हुई चर्चा

तहसील और ग्राम स्तर पर हल्दी कुमकुम जैसे आयोजनों को बढ़ाने पर किया विचार

बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम गुरुवार 23 जनवरी को गंज स्थित धर्मशाला में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ममता राठौर, जिला उपाध्यक्ष स्वाती राठौर और गंज इकाई अध्यक्ष शारदा राठौर के नेतृत्व में समाज की लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को सुहाग सामग्री भेंट की और सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ममता राठौर ने सभी महिलाओं और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हल्दी कुमकुम का यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति, पारिवारिक संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

ममता राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में जो बदलाव और पारिवारिक मूल्यों का क्षरण हो रहा है, उसे लेकर हमें सचेत रहना होगा। हल्दी कुमकुम जैसे आयोजनों का उद्देश्य समाज की महिलाओं को एकजुट करना और उन्हें उनके सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़े रखने में सहायक हैं, समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने का माध्यम भी बनते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस आयोजन को तहसील और ग्राम स्तर पर भी बढ़ावा देना चाहिए ताकि समाज की अधिक से अधिक माताओं, बहनों और बेटियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने समाज में बढ़ते पारिवारिक विवादों और तलाक की प्रवृत्ति पर मंथन करने और बेटियों की शिक्षा और उनके आर्थिक विकल्पों पर चिंतन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

गंज इकाई अध्यक्ष शारदा राठौर ने इस मौके पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मेलजोल और विचारशीलता का माध्यम बनते हैं। समाज की महिलाओं को एकजुट होकर समाज की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस आयोजन की सराहना की और इसे समाज में महिलाओं की भागीदारी और जिम्मेदारी बढ़ाने का सशक्त माध्यम बताया। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने समाज और परिवार को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button