आसमान से बरसी आफत, प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओले और बारिश से फसलें बर्बाद
बैतूल में तेज अंधड़ चलने से जन जीवन अस्त व्यस्त
बैतूल।उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के साथ ही दक्षिण-पश्चिम हवाओं के मध्यप्रदेश में पहुंचने से सोमवार को कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे रबी मौसम की फसलों को खासा नुकसान पहुंचेगा।
— live daily khabar (@livedailykhabar) March 6, 2023
प्रदेश के राजगढ़, विदिशा, उज्जैन, रतलाम, भोपाल, नर्मदापुरम समेत अन्य हिस्सों में शाम को कहीं पर चना तो कहीं पर मटर से भी बड़े ओलों की बारिश हुई है। जिन हिस्सों में ओले बरसे हैं वहां सड़कों पर सफेद चादर जैसी बिछ गई थी। बैतूल जिले में सोमवार को मौसम खुला रहा लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाएं बहने लगी और रात नौ बजे से तेज हवा चलने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज धूल भरी हवा चलने से सड़क पर चल पाना ही मुश्किल हो रहा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि रात में जिले में भी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के द्वारा भी प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इनमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले शामिल हैं। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं।