बड़ा हादसा: कोतवाली टीआई की स्कार्पियो को कोसमी जलाशय के पुल पर कंटेनर ने मारी टक्कर
रेलिंग तोड़कर जलाशय के किनारे पानी में उतरा कंटेनर, चालक को पानी से बाहर निकाला

बड़ा हादसा: बैतूल। बैतूल–भोपाल नेशनल हाईवे 69 पर कोसमी जलाशय के समीप शुक्रवार शाम कोतवाली टीआई की निजी स्कार्पियो को अंधी रफ्तार से दौड़ते कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो घूमकर दूसरी दिशा में हो गई। स्कार्पियो को टक्कर मारने के बाद कंटेनर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए जलाशय के किनारे पानी में उतर गया।

इस टक्कर में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष पवार को हाथ में चोट आई है जबकि कंटेनर का चालक आंशिक रूप से घायल हुआ है। कंटेनर बैंगलोर से दिल्ली की ओर जा रहा था। कोसमी जलाशय के पास कोतवाली थाना प्रभारी की निजी जीप को कंटेनर क्रमांक जीजे 17–0459 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए जलाशय के किनारे पानी में उतर गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

कंटेनर के चालक को जलाशय से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि वह नशे में धुत है। कोतवाली थाना प्रभारी पवार ने बताया कि वे शहर का भ्रमण करते हुए निजी वाहन से सोनाघाटी की ओर से बडोरा जा रहे थे। इसी दौरान कंटेनर तेज रफ्तार में आया और जीप को पीछे से टक्कर मारी।टक्कर से जीप घूमकर दूसरी दिशा में हो गई और कंटेनर डिवाइडर के दूसरी ओर से होते हुए जलाशय के किनारे पानी में उतर गया। कंटेनर के चालक को पानी से बाहर निकाला।

कोतवाली थाना प्रभारी के साथ स्कार्पियो में और कौन था इसका खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा निजी स्कार्पियो से नगर में गश्त और पॉइंट चेकिंग के दावे को लेकर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि खुशकिस्मती रही कि सभी सुरक्षित हैं।