grand tricolor rally: भव्य तिरंगा रैली में 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाई देशभक्ति, विधायक के साथ कलेक्टर, एसपी भी हुए शामिल

बैतूल। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बैतूल में जिला प्रशासन और जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से 14 अगस्त 2024 को नगरपालिका ऑडिटोरियम से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल के विधायक हेमन्त खण्डेवाल उपस्थित रहे। उनके साथ कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पूजा कुरील, और जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

रैली की शुरुआत नगरपालिका ऑडिटोरियम से हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई। रैली ने अंबेडकर चौक, रैन बसेरा, कारगिल चौक, अस्पताल चौक, टैक्सी स्टैंड, और शिवाजी चौक से गुजरते हुए पूरे शहर को तिरंगे के रंग में रंग दिया। इस भव्य तिरंगा यात्रा में करीब 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ खिलाड़ी, पुलिस बल, और स्थानीय नागरिक शामिल थे।

देशभक्ति और नशामुक्ति की शपथ

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को तिरंगे की रक्षा और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। आयोजन में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ समाज में नशामुक्ति के संदेश को भी प्रमुखता से उजागर किया गया।

भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान

खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अशोक रघुवंशी और नारायण अमरूते जैसे भूतपूर्व सैनिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनके योगदान को सभी ने सराहा।

यह तिरंगा यात्रा बैतूल के नागरिकों के लिए एक गर्व का पल थी, हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का एक सफल प्रयास भी साबित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button