golden award campaign: स्वर्ण प्राशन अभियान में सैकड़ों बच्चों को मिला आयुर्वेद का लाभ
टिकारी और गर्ग कॉलोनी में स्वर्ण प्राशन अभियान का आयोजन
बैतूल। आयुष आयुक्त संचानालय म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार और जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में 27 सितंबर को शासकीय आयुर्वेदिक जिला चिकित्सालय टिकारी और आयुर्वेदिक औषधालय गर्ग कॉलोनी में स्वर्ण प्राशन अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के तहत टिकारी स्थित जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 253 बच्चों ने भाग लिया, वहीं गर्ग कॉलोनी औषधालय में 43 लाभार्थी बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक दी गई। ऐसे कुल 296 बालक बालिकाओं ने स्वर्ण प्राशन किया।
डॉ योगेश चौकीकर ने बताया स्वर्ण प्राशन बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। स्वर्ण प्राशन से बच्चों को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है और उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉ चौकीकर ने बताया स्वर्ण प्राशन अभियान का उद्देश्य बच्चों में प्रारंभिक आयु से ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है, जिससे वे आगे चलकर स्वस्थ जीवन जी सकें।