गंज मोक्षधाम समिति ने स्कूली बच्चों को वितरित की स्वेटर
बैतूल। गंज मोक्षधाम समिति ने कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। समिति के सदस्यों ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय चूरनी (सेहरा) और प्राथमिक शाला जामुन ढाना (खारी) में जाकर सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर समिति के सदस्य संजू सोलंकी और दीपक साहू ने बताया कि समिति पिछले छह वर्षों से सेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय है। गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर यदि परिवार में किसी सदस्य का निधन हो जाता है, तो अंतिम संस्कार की निशुल्क व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। इसके अलावा, समिति पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लगातार प्रयासरत है और हर वर्ष सैकड़ों पौधों का रोपण करती है। गर्म कपड़ा वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के संजू सोलंकी, दीपक साहू, मनोरंजन हालदार, पिंकी भाटिया, श्याम इंडिया, इंदी अहलूवालिया और चंद्रपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। शाला परिवार से प्रधान पाठक सुनील बोरबन, सहायक शिक्षक राजेश्वर कासार, श्रीमती शारदा धोते, श्रीमती नीलू एनिया तथा जामुन ढाना स्कूल से प्रधान पाठक रामेश्वर राठौर और सहायक शिक्षक दिनेश मालवी मौजूद रहे। समिति के इस पुनीत कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।