Forest department took swift action against furniture marts: बैतूल, शाहपुर और सारनी में 7 फर्नीचर मार्ट्स पर छापा, 5 किए सील, अवैध सागौन और फर्नीचर जब्त  

वन विभाग ने फर्नीचर मार्ट्स पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई  

बैतूल। बैतूल, शाहपुर और सारनी में वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 7 फर्नीचर मार्ट्स पर छापा मार कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में 5 फर्नीचर मार्ट्स को सील किए गए। कार्रवाई में अवैध सागौन का जखीरा और फर्नीचर जब्त किए गए।

यह ताबड़तोड़ कार्रवाई वन वृत्त बैतूल के मुख्य वन संरक्षक बासु कनौजिया (आईएफएस) के मार्गदर्शन और वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल विजयानन्थम टी.आर. (आईएफएस) के निर्देशन में वन विभाग की टीमों ने की। शुक्रवार 31 जनवरी को सुबह 9:15 बजे शुरू हुई इस सुनियोजित छापेमारी में फर्नीचर मार्ट्स के स्टॉक और पंजियों की जांच की गई। जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर 5 फर्नीचर मार्ट्स को सील कर दिया गया।

– वन अधिनियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई, अवैध सागौन जब्त

इस कार्रवाई में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी बैतूल विनोद जाखड़ (आईएफएस), उपवनमंडलाधिकारी सारनी अजय वाहने, उपवनमंडलाधिकारी शाहपुर उत्तम सिंह सस्तिया के नेतृत्व में सारनी, भौंरा और शाहपुर रेंज के परिक्षेत्र अधिकारियों सहित वृत्त स्तरीय उड़नदस्ता स्टाफ की सात टीमें शामिल रहीं। भारतीय वन अधिनियम 1927, मप्र विनिर्दिष्ट वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1959 और काष्ठ चिरान अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने के कारण यह कार्रवाई की गई।

– आर्यन फर्नीचर मार्ट से 11 नग सागौन और अर्धनिर्मित फर्नीचर जब्त

शाहपुर के भैयावड़ी स्थित आर्यन फर्नीचर मार्ट में जांच के दौरान 11 नग सागौन चरपट और अवैध अर्धनिर्मित फर्नीचर पास के घर में चारे के बीच छिपाकर रखा मिला। इसे तुरंत जब्त कर वन अपराध पंजीबद्ध किया गया और मार्ट को सील कर दिया गया।

– विजय फर्नीचर मार्ट शाहपुर में खेत में छिपा रखा था अवैध सागौन

शाहपुर के विजय फर्नीचर मार्ट की जांच के दौरान पता चला कि अवैध सागौन चरपट पास के खेत में छिपाकर रखा गया था। इसे जब्त कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया गया।

– चार अन्य फर्नीचर मार्ट्स पर भी कड़ी कार्रवाई

भौंरा स्थित सुभद्रा फर्नीचर मार्ट और शाहपुर स्थित वर्तिका फर्नीचर मार्ट को आवश्यक रिकॉर्ड संधारण में गड़बड़ी के कारण सील किया गया। वहीं, सोहागपुर ढाना स्थित प्राची फर्नीचर मार्ट को अवैध रूप से चिरान के लिए चैन सॉ का उपयोग करने के कारण सील कर दिया गया।

  – परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भी निभाई अहम भूमिका

इस छापेमारी में 2023 बैच के परिवीक्षाधीन आईएफएस अधिकारी जयप्रकाश और आकाशपुरी गोस्वामी भी शामिल रहे। वन विभाग के इस कड़े कदम से अवैध रूप से सागौन के व्यापार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button