distributed teaching material: सेवानिवृत्त शिक्षक ने जन्मदिन पर बांटे छाते और शिक्षण सामग्री
शासकीय विद्यालय चिचढाना में 16 विद्यार्थियों को छाते और 66 को शिक्षण सामग्री वितरित, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकरणीय पहल

बैतूल। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय चिचढाना के पूर्व प्रभारी प्रधान पाठक रामराव सराटकर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं को छाते और 66 अन्य विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की। इस सराहनीय कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने और उनकी उपस्थिति को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षा केन्द्र भडूस के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय चिचढाना में किया गया। इस मौके पर शिक्षक संजय धुर्वे ने बताया कि रामराव सराटकर ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि विद्यालय में अधिकांश छात्र मजदूर वर्ग से आते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के पास स्कूल यूनिफॉर्म को छोड़कर घर पर पहनने के लिए अन्य कपड़े भी नहीं होते हैं और बारिश के मौसम में छाते के अभाव में स्कूल नहीं आ पाते।
बच्चों की जरूरतों को समझकर किया सराहनीय कार्य
अपने उद्बोधन में रामराव सराटकर ने बताया कि छात्रों की इस असहाय परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने जन्मदिन पर बच्चों को यह उपहार देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करना और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
बीआरसी एन एल आठोले ने इस अवसर पर शिक्षक के इस नवाचारी प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानपाठक विजय कुमार तेलकर, वरिष्ठ शिक्षक सतीश गीद, वामनराव धोटे, दिनेश मर्सकोले, एसएमसी अध्यक्ष मंगल उईके, ग्रामीण फुलेसिंग पन्द्राम, शिवलाल कवडे, देवराव उइके, एसएमसी के सदस्यगण, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों और ग्रामीणजनों का आभार शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला चिचढाना के शिक्षक संजय धुर्वे ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री प्राप्त हुई, साथ ही उनके प्रति समर्पण और सेवा की भावना भी जागृत हुई है।




