MURDER : पिता ने कुल्हाड़ी से भगत की जान ली, बेटे के साथ नदी में फेंकी लाश
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, एसपी ने टीम को पुरस्कृत किया
Crime News : बैतूल। जिले के झल्लार थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने जादू-टोना करने के संदेह में भगत की हत्या कर लाश को ताप्ती नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग बेटा अभी भी फरार है।
झल्लार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गोलागोंदी निवासी सुनील धोतरे उम्र 60 वर्ष तीन अगस्त को बकरी चराने के लिए गया था। देर रात तक वापस न आने पर स्वजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और स्वजनों ने तलाश प्रारंभ की तो गांव के पास जंगल में ताप्ती नदी के किनारे उसका छाता एवं अन्य सामान पड़ा मिला। पास में ही खून के निशान भी पाए गए। निशान करीब आधा किमी दूर नदी के किनारे तक पाए जाने से उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक देने की आशंका हुई।
इस आधार पर पुलिस ने दो दिन तक नदी के भीतर एसडीईआरएफ की मदद से तलाश की। पांच अगस्त को ग्राम कास्याभुरू के पास नदी में सुनील का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने स्वजनों के कथनों के आधार पर ग्राम के ही संदेही भंगी उर्फ राजेन्द्र पांसे तलाश कर हिरासत में लिया। उससे पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार लिया। आरोपित राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो गया है। मृतक सुनील गांव में भगत और जादू-टोना का काम करता है इस कारण उससे मदद मांगी गई लेकिन उसके द्वारा कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा।
इससे नाराज होकर दो अगस्त को सुनील धोतरे की कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपने नाबालिग पुत्र के साथ शव को जंगल के रास्ते ले जाकर ताप्ती नदी के बहते पानी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल्हाडी जप्त कर ली है। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 302, 201, 34 का अपराध दर्ज कर भंगी उर्फ राजेन्द्र पिता सितोबा पांसे जाति कोरकू उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित नाबालिग पुत्र घटना दिनांक से फरार है जिसकी पुलिस के द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अंधे हत्या का त्वरित खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।