Death In accident: कार ने बाइक को टक्कर मारी, पिता की मौत, मां-बेटा घायल

बैतूल। बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दनोरा के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार बेटे के साथ माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां पिता की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Incident : मजदूरों से भरी पिकअप पलटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बडोरा निवासी भोलाराम मसोदकर उम्र 40 वर्ष अपने पिता राधेश्याम मासोदकर उम्र 70 वर्ष और मां शारदा बाई उम्र 67 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे। सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे राधेश्याम की मौत हो गई और उनकी पत्नी एवं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार किया जा रहा है।




