Damjipura became a revolutionary heritage: क्रांतिकारी धरोहर बना दामजीपुरा, माझी सरकार ने महान क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बैतूल। जिले के दामजीपुरा में 28 जनवरी को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब रेंगा कोरकू, टंट्या मामा भील, बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती और बाबा साहब अम्बेडकर जैसी महान विभूतियों की प्रतिमाओं का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दामजीपुरा के प्रमुख चौराहे को अब ‘फाइव स्टार क्रांतिकारी चौराहा’ के नाम से जाना जाएगा। इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल रहा और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

इस भव्य आयोजन में माझी सरकार के भारत प्रतिनिधि श्रवण परते, जिला प्रतिनिधि बैतूल आसाराम धुर्वे, वालंटियर कमांडर नई दिल्ली अशोक वरकडे, भीमपुर प्रतिनिधि मनोहर परते, पूरनलाल मर्सकोले, अनिल मर्सकोले, मिलाप मर्सकोले, प्रेमलाल धुर्वे, भोंदलाल इवने, राजू अखंडे, साहबलाल पंद्राम, राजू करोचे, सुकल धुर्वे, अलकेश परते और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विनोद उइके सहित समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्रांतिकारियों के संघर्ष और उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इन महापुरुषों की प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी और समाज में जागरूकता का संदेश देंगी। इस ऐतिहासिक निर्णय और आयोजन से दामजीपुरा का नाम क्रांतिकारी धरोहर के रूप में जाना जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button