Crisis on purchase of moong: बैतूल में मूंग की खरीदी पर संकट: केंद्रों का निर्धारण न होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं
मंडी में मूंग के औने-पौने दाम, समर्थन मूल्य से काफी कम दाम पर बेचने को मजबूर किसान

बैतूल। बैतूल जिले के किसान इस समय मूंग की खरीदी को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। शासन द्वारा जारी किए गए आदेश और समर्थन मूल्य की घोषणा के बावजूद खरीदी केंद्रों का निर्धारण न होने से किसानों को औने-पौने दाम पर अपनी उपज बेचनी पड़ रही है। मूंग की खरीदी को लेकर किसानों को इस बार भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शासन द्वारा 24 जून से मूंग की खरीदी के आदेश तो जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक जिले में खरीदी केंद्रों का निर्धारण नहीं हो पाया है। इस कारण किसानों को समर्थन मूल्य के बजाय औने-पौने दाम पर अपनी उपज मंडी में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मौजूदा स्थिति यह है कि बैतूल की कृषि मंडी बडोरा में मूंग की आवक तो हो रही है, लेकिन किसानों को यहां मूंग के दाम एक हजार से 1500 रुपए प्रति क्विंटल तक कम मिल रहे हैं। मंडी में मूंग की खरीदी केवल सात हजार रुपए प्रति क्विंटल पर हो रही है, जबकि शासन ने समर्थन मूल्य 8550 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।
खरीदी केंद्रों का निर्धारण अब तक अधूरा
शासन के निर्देश के अनुसार, 24 जून से मूंग की खरीदी शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक बैतूल जिले में खरीदी केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। इससे किसानों को मजबूरी में मंडी में मूंग बेचना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों ने सरकारी खरीदी के लिए पंजीयन तो करा लिया है, लेकिन खरीदी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। शाहपुर और घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में मूंग की खेती करने वाले किसानों की संख्या अधिक है। यहां के किसानों ने बड़ी संख्या में मूंग का पंजीयन कराया है। जिले में जहां पहले 8 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोवनी होती थी, वह अब बढ़कर 14 हजार हेक्टेयर हो गई है। समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए जिले भर में 3550 किसानों ने पंजीयन कराया है और खरीदी शुरू होने की राह देख रहे हैं। पिछले वर्ष खरीदी के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष इन केंद्रों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है, लेकिन अभी तक केंद्रों का निर्धारण न होने से किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कृषि उपसंचालक बैतूल रामवीर सिंह राजपूत ने आश्वासन दिया है कि मूंग के खरीदी केंद्र तय कर लिए गए हैं और जल्द ही खरीदी भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।




