Crime News: प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: , प्रेमी राजा की सामूहिक रूप से पीटकर कर दी हत्या

पति ने पत्नी को बहाने से बुलाकर रची गई हत्या की साजिश, 11 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: एक प्रेम कहानी खून की होली में तब्दील हो गई जब प्रेमिका को बहाने से बुलाकर उसके प्रेमी की निर्ममता से हत्या कर दी गई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हृदयविदारक कांड में पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यह वारदात न केवल प्रेम, विश्वास और छल की त्रासदी है, बल्कि यह दिखाती है कि इंसानी क्रूरता किस हद तक जा सकती है।

प्रेम के नाम पर रची गई साजिश, अंत में मिली मौत

घटना की शुरुआत हुई ग्राम मंडई खुर्द की संगीता नागले से, जो अपने पति बलदेव नागले से विवाद के चलते अपने प्रेमी राजा घोरपड़े और 5 साल की बेटी के साथ गुजरात चली गई थी। लेकिन भाई अशोक ने विश्वास दिलाया कि वह तलाक की प्रक्रिया करवा देगा और राजा से उसकी शादी करा देगा। संगीता इस भरोसे के साथ राजा के साथ गुजरात से लौट आई—उसे क्या पता था कि उसके प्रेमी की मौत की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है।

बस से उतारकर अपहरण, फिर अमानवीय पिटाई

16 जून को जब संगीता और राजा भौंरा पहुंचे, तब पहले से घात लगाए बैठे बलदेव और उसके परिजनों ने दोनों को जबरन बस से उतार लिया। राजा को एक गांव में ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और फिर शुरू हुआ बर्बरता का खेल—लाठी, डंडे, बेल्ट, पाइप, घूंसे और लातों से उसे इस कदर पीटा गया कि वह अधमरा हो गया।

अस्पताल में दम तोड़ा, पुलिस की तत्परता से सभी आरोपी सलाखों के पीछे

राजा को शाहपुर थाने लाया गया, फिर अस्पताल—but it was too late. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संगीता के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की और महज 24 घंटों में 11 आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार हुए आरोपी: पति से लेकर महिला रिश्तेदार भी शामिल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संगीता का पति बलदेव नागले, उसका भाई अशोक, ससुराल पक्ष के लोग, मित्र और यहां तक कि महिलाएं—सोनम और यशोदा भी शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

शाबाशी के हकदार: पुलिस की सूझबूझ और फुर्ती से खुला हत्याकांड

एसपी निश्चल झारिया, एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी मयंक तिवारी के निर्देशन में शाहपुर पुलिस की टीम ने जिस मुस्तैदी से इस संगीन हत्याकांड का पर्दाफाश किया, वह काबिले तारीफ है। निरीक्षक मुकेश ठाकुर और उनकी टीम की सधी हुई कार्रवाई से यह संदेश गया है कि जिले में कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button