Congress : भौरा में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी से जांच की मांग

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली

बैतूल। कांग्रेस ने अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और शेयर बाजार में उससे जुड़े घटनाक्रम के मुद्दे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराये जाने की मांग को लेकर सोमवार को भौरा में जंगी प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की।


जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने ग्राम भौरा में रैली निकालकर भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी समूह की हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर संसद में चर्चा, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की

अडाणी की कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट

वागद्रे ने कहा, हम अडाणी के खिलाफ अनियमितताओं के आरोपों की जेपीसी से जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वागद्रे ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार ने एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक का पैसा अडाणी के नेतृत्व वाले कारोबारी समूह में निवेश किया। उन्होंने कहा, केंद्र ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बंद कर दिया ताकि पैसा राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के माध्यम से ऐसी कंपनियों में निवेश किया जा सके। इन सब की जांच होनी चाहिए।

Accident:भीमपुर इलाके में पलटी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, पूजन करने जा रहे 40 लोग घायल, पांच गंभीर…. यह पढ़े

देश के सामने रखी जाए जांच रिपोर्ट

विधायक ब्रम्हा भलावी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी कमाई को ऐसी कम्पनी में लगा दिया जिसकी वास्तविक पूंजी पर प्रश्नचिह्न लग गया। सरकार को इस पर जांच कर रिपोर्ट देश के सामने रखना चाहिए ताकी अडानी समूह की सही जनता के सामने आ सके। कांग्रेस नेता एडव्होकेट नवनीत मालवीय ने कहा कि सरकार ने देश के वित्तीय संस्थानों का हजारों करोड़ रुपये का निवेश अडानी समूह में किया और आज उसकी वास्तविक पूंजी पर प्रश्नचिह्न लगने से उसके शेयर के दामों में काफी कमी हो गयी जिससे निवेशकों के बीच अपनी राशी को ले कर चिंता का महौल देश में बना है, इसलिए निवेश की सुरक्षा के लिए जांच करवाना आवश्यक है।

देश हित में जरूरी है जांच 

कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा एवं हेमन्त पगारिया ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा जब भाजपा सरकार छोटी छोटी राशि पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी से जांच करवाती है तो इसकी जांच करवा‌ने परहेज क्यो कर रही है। कांग्रेस हमेशा देश के आम आदमी की लड़ाई लड़ती है और सरकारी संस्थानों में भी हमारे देश के नागरिकों का पैसा जमा है जो अडानी समूह में सरकार व्दारा लगाया गया है उसकी सुरक्षा के लिए जांच किया जाना देशहित में जरूरी है।

प्रदर्शन में यह रहे शामिल 

प्रदर्शन करने वालों में उप ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार मालवीय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनराज मालवीय, दिनेश गोयल, रुपलाल यादव, कैलाश पाटनकर, राहुल उईके, ज्ञानसिंह परते, डॉ रमेश काकोड़िया, सेवादल ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश कवड़कर, पंकज राठौर, सिद्दीकी कुरैशी, पहलवान सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, रजनीश सोनी , राजेश गावण्डे , सरफराज खान , बण्डु कुम्भारे , पंकज वर्मा ,आशीष परसाई, विवेक ठाकुर, पराग राठौर, पप्पू गुप्ता, दिनेश यादव, भरत यादव, प्रदीप उइके, संजय यादव आदि सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button