Congress betul news : भाजपा युवाओं को सब्जबाग दिखाना बंद करें, बेरोजगारों से शिवराज सरकार ने केवल छल किया: वागद्रे
BJP should stop showing vegetable garden to the youth, Shivraj government only tricked the unemployed: Wagdre
बैतूल। युवा और रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दावों को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत वागद्रे ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उनका कहना है कि घोषणवीर शिवराज केवल वादे करते हैं और बोगस योजनाओं से सब्जबाग दिखाते हैं। उनका कहना है कि यदि शिवराज सिंह चौहान की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो क्या कारण है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी योजनाओं में सब्सिडी बंद कर दी गई है। उनका कहना है कि शिवराज सरकार में 10298 छात्र और 6999 बेरोजगारों ने आत्महत्या की है।
- Blind Murder आरी से बेटे के साथ मिलकर पति ने काटा था पत्नी का सिर, सिरकटी लाश फेंक दी थी जंगल में … यह पढ़े
इस सत्य को शिवराज को स्वीकार कर माफी मांगना चाहिए। उनका आरोप है कि मप्र में 70 लाख युवा उच्च शिक्षा से वंचित हुए है। वहीं बेरोजगारों से व्यापंम के माध्यम से सरकार ने परीक्षा शुल्क में लूट मचाई और एक हजार करोड़ रुपए वसूल किए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वागद्रे का कहना है कि इसी शिवराज सरकार में भर्ती घोटाला हुआ है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से पीएमटी घोटाले से इसकी शुरुआत हुई थी और १३ अलग-अलग भर्तियों में युवाओं के साथ छल किया गया। उनका कहना है कि बेरोजगारों से शिवराज सरकार ने 1046 करोड़ वसूल किए और 455 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। वागद्रे ने बताया कि प्रदेश की मंत्री यशोदरा राजे ने बताया कि 37 लाख से अधिक शिक्षित और सवा लाख से ज्यादा का पंजीयन रोजगार कार्यालय में हुआ है, लेकिन महज 21 को ही रोजगार दे पाया है। उनका कहना है कि सरकार ने जो भी बेरोजगारों के नाम पर जो भी स्कीम बनाई वह सब दिखावा है।