Cobra snake bitten: घर में सो रही महिला को कोबरा सांप ने डसा, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी
Cobra snake bitten: बैतूल: बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम देहगुड़ में बीती रात घर में सो रही एक 35 वर्षीय महिला को अचानक जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया । इसकी सूचना सर्प मित्र को दी, सर्पमित्र घटनास्थल पर पहुंचा और कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है, वहीं महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात ग्राम देहगुड़ में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पता चला कि गांव में ही महादेव वानखेड़े के मकान में सांप निकला है और उसने छाया वानखेडे उम्र 35 वर्ष को डस लिया। इसके बाद परिजन महिला को पहले गांव में ही एक देवस्थान है वहां लेकर गए और झाड़ फूंक कराया और इसके बाद इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी और पूरी घटना के बारे में बताया । सर्प मित्र ने परिजनों को महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। परिजन भी महिला को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया है।
सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद सर्प मित्र घटनास्थल पर पहुंचा और काफी देर मश्क्कत करने के बाद विशाल जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है। सर्व मित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे सूचना मिली थी की ग्राम देहगुड़ में घर में सांप ने एक महिला को डस लिया है और सांप अभी भी घर में ही है ।
महिला को गांव में ही एक देवस्थान पर झाड़ फूंक के लिए लेकर आए हैं। इसके बाद परिजनों को मैं तत्काल ही महिला को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज करने के लिए कहा । घटनास्थल पर पहुंचा और देखा कि वह जहरीला कोबरा सांप था । इसके बाद उसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है। फिलहाल महिला छाया वानखेडे उम्र 35 वर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।