Class III student Yashasvi Deshmukh won the first prize in Talent Hunt: टैलेंट हंट में कक्षा तीसरी की छात्रा यशस्वी देशमुख ने जीता प्रथम पुरस्कार


बैतूल। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल की कक्षा तीसरी की छात्रा यशस्वी देशमुख पिता संजय देशमुख ने सेंट्रल रेलवे नागपुर महाराष्ट्र द्वारा आयोजित टैलेंट हंट प्रतियोगिता में एकल तबला वादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। यशस्वी पिछले तीन वर्षों से प्रसिद्ध तबला वादक उदय प्रताप सिंह से विधिवत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उदय प्रताप सिंह आकाशवाणी के ए ग्रेड तबला वादक हैं और वर्तमान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल में संगीत शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं।
यशस्वी की बड़ी बहन लवी देशमुख भी शास्त्रीय गायन की विधिवत शिक्षा ले रही हैं और उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।प्रतियोगिता में जब यशस्वी ने तबले पर अंगुलियां चलाईं तो हर ताल शुद्धता और लयबद्धता की मिसाल बन गई। निर्णायकों ने उनके संतुलित और अनुशासित वादन की सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बैतूल के प्राचार्य आर एन पांडेय ने दोनों बहनों को बधाई दी। विद्यालय के समस्त शिक्षकों और स्टाफ ने भी यशस्वी और लवी देशमुख की सफलता पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता जीतकर यशस्वी देशमुख ने अपने विद्यालय, परिवार सहित पूरे बैतूल जिले का गौरव बढ़ाया है। आमला सहित समस्त शहरवासियों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों बहनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button