Children started their journey of education: बसंत पंचमी पर सतपुड़ा वैली स्कूल में हुआ विद्यारंभ संस्कार

स्कूल डायरेक्टर ने नए विद्यार्थियों को सिखाया पहला अक्षर

मां सरस्वती के आशीर्वाद से बच्चों ने शुरू किया शिक्षा का सफर

बैतूल। विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रकटोत्सव बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन उत्साह से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी नए विद्यार्थियों को शिक्षा का शुभारंभ कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा ने विधिवत मां सरस्वती पूजन कर की। इसके बाद उन्होंने नए बच्चों को सलेट पर पहला अक्षर लिखवाकर उनका विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया।

विद्यालय की प्रिंसिपल जया चक्रवर्ती ने इस अवसर पर बताया कि जब बालक/बालिका शिक्षा ग्रहण करने योग्य हो जाते हैं, तो उनका विद्यारंभ संस्कार किया जाता है। इस संस्कार के माध्यम से बच्चों में अध्ययन का उत्साह जागृत होता है, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी यह पवित्र जिम्मेदारी याद दिलाई जाती है कि बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ-साथ जीवन के श्रेष्ठ मूल्यों का भी पालन कराएं।

स्कूल मैनेजर शिवशंकर मालवीय ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यह हमें पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। इस अवसर पर सभी छात्रों ने फूलों की रंगोली, पेंटिंग, श्लोक और नृत्य के माध्यम से मां सरस्वती की पुष्प वंदना की। इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह साफ नजर आ रहा था, और पूरे स्कूल परिसर में एक भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button