Charan Vandan padyaatra : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अप्रैल को चरण वंदन पद यात्रा निकालेंगे जिले के रोजगार सहायक
Charan Vandan Pad Yatra will be taken out on April 18 for three point demands
राम कृष्ण बगिया गंज में होगा कार्यक्रम का आयोजन
बैतूल। अपनी लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठन के बैनर तले 18 अप्रैल को बालाजीपुरम से चरण वंदन पदयात्रा निकाली जाएगी। जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया 3 सूत्रीय मांगों को लेकर बालाजीपुरम से सुबह 7 बजे निकली चरण वंदन पदयात्रा एलबी लॉन, पेट्रोल पंप बडोरा से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए दोपहर 12 बजे रामकृष्ण बगिया गंज में पहुंचेगी। इस दौरान यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, समस्त जनपद सदस्य, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, भाजयुमो मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, नरेश फाटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान कर उन्हें लंबित मांगों को अति शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की जाएगी। इस चरण वंदन पदयात्रा में जिले भर के लगभग 450 ग्राम रोजगार सहायक शामिल होगे।
—इन मांगों को लेकर निकलेंगे चरण वंदन पदयात्रा–
जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, जिला संयोजक सतपाल साहू ने बताया 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन किया जाएगा, निलंबन अवधि में अन्य कर्मचारियों की भांति नियम अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता निश्चित धनराशि उनके परिवार को दी जाएगी, पंचायत सचिव की भर्ती में समानता के सिद्धांत अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिकता से लिया जाएगा। इसके अलावा 28 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों की वेतन वृद्धि 2017 6 वर्षों से नहीं की गई है उन्हें समान कार्य समान वेतन के अनुसार वेतनमान 30 हजार किया जाए, रोजगार सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाई जाए अथवा ब्लॉक कैडर अनुसार जनपद में स्वेच्छा से स्थानांतरण किया जाए मांगों को लेकर चरण वंदन पदयात्रा निकाली जाएगी।