Comma Introduction Workshop: अल्पविराम परिचय कार्यशाला में 65 कर्मचारियों ने लिया भाग
जनपद पंचायत सभागृह में राज्य आनंद संस्थान की कार्यशाला संपन्न

जीवन में सकारात्मकता और रिश्तों की अहमियत पर चर्चा, आमला में सफल आयोजन
महिला बाल विकास, शिक्षा और पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने लिया भाग
बैतूल। जिले के आमला विकासखंड में 6 दिसंबर को राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश द्वारा एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत आमला के सभागृह में हुआ। कार्यशाला में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, महिला बाल विकास और कृषि विभाग के कुल 65 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजित श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर रेखा कापसे, तुलिका पचौरी, आनंद सहयोगी आशीष पचौरी और जिला संपर्क व्यक्ति महेश गुंजेले ने दीप प्रज्वलन और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजित श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, सही निर्णय और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शासकीय विभागों के कर्मचारियों को बेहतर परिणाम देने में मदद करते हैं।
जिला संपर्क व्यक्ति महेश गुंजेले ने आनंद संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आनंदक, आनंद उत्सव, आनन्दम, आनंद सभा, अल्पविराम और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से संस्थान लोगों में आत्मसंतोष और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का काम कर रहा है। उन्होंने विडियो प्रस्तुति के जरिए प्रतिभागियों को आनंद संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया।
मास्टर ट्रेनर रेखा कापसे ने जीवन का लेखा-जोखा सत्र में प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने बचपन से लेकर अब तक की मदद, निःस्वार्थ सहायता, और जीवन के दुखद पहलुओं पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी अनुभव साझा किए।
तुलिका पचौरी ने हमारे रिश्ते सत्र में रिश्तों की अहमियत और जीवन में सकारात्मकता के महत्व पर बात की। इस दौरान आत्मानुभूति कराने के लिए शांत समय गतिविधि भी आयोजित की गई।।आनंद सहयोगी आशीष पचौरी ने फ्रीडम ग्लास सत्र में लोभ, क्रोध, लालच और ईर्ष्या जैसे नकारात्मक भावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों को इन्हें नियंत्रित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने फीडबैक में इसे सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने वाली एक अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उन्होंने आत्मविश्लेषण, आत्मसंतोष और दूसरों की मदद की भावना को महसूस किया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में जनपद पंचायत आमला के अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।





