दादाजी की कृपा से असाध्य रोगों का होगा समाधान, मुफ्त में मिलेगी औषधि
बैतूल। ग्राम चिचढाना के प्रसिद्ध दादाजी दरबार में निशुल्क आयुर्वेद दवाओं का वितरण किया जा रहा है। दादाजी दरबार में दुआ और दवा का अनूठा संगम हो रहा है। निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा के तहत पथरी, अस्थमा, बवासीर, गैस, माइग्रेन, न्यूरो समस्याएं, साइटिका, जोड़ों का दर्द, फोड़े-फुंसी, सफेद पानी, मासिक धर्म की अनियमितता जैसी बीमारियों के लिए जड़ी-बूटियों से निर्मित औषधि दी जा रही है। यह दवा सप्ताह में दो दिन—सोमवार और गुरुवार को, सुबह 7 बजे आरती के बाद वितरित की जाएगी। यह दवा पूरी तरह से निशुल्क दी जा रही है, जिसे दादाजी की कृपा से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।