Brahmakumari Rajyogini Asha Didi : मन को सर्वशक्तिवान ईश्वर में लगाएं तो शक्तिशाली हो जाएगा: राजयोगिनी आशा दीदी

Brahmakumari Rajyogini Asha Didi : मन को सर्वशक्तिवान ईश्वर में लगाएं तो शक्तिशाली हो जाएगा: राजयोगिनी आशा दीदी

बैतूल। हमारा मन हमारे लिए निरंतर काम करता रहता है। हम उसे जैसा कहते हैं वैसा चलता है। मन ही है जो हमारी सतत सेवा में लगा रहता है, परंतु कई बार मन के बारे में हम कई नकारात्मक बातें करते हैं ।कभी शत्रु कहते हैं तो कभी दुष्ट कहते हैं। वास्तव में मन दुष्ट नही बल्कि वह हमारा दोस्त है । मन को अकेला मत छोड़िए । वास्तव में मन हमारा सच्चा साथी है जो हमारी जीवन के अंतिम घड़ी तक हमारा साथ निभाता है । आवश्यकता है उसे समझने की उससे दोस्ती करने की और उसे सुमन बनाने की।

ये बातें दिल्ली से आईं ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी आशा दीदी रविवार को बैतूल बाजार मार्ग पर स्थित ब्रह्माकुमारीज के भाग्य विधाता भवन में आयोजित सशक्त मन से सफल जीवन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि गीता में भगवान कहते हैं कि मन को मुझमें लगा। मन को ईश्वर में लगाने से वह शक्तिशाली बनता है, इससे हमारी विल पावर बढ़ती है। इससे हमारे कर्म श्रेष्ठ होते जाते हैं और हमारा जीवन नित नई सफलताओं को प्राप्त करते जाता है। इस आयोजन में सांसद डीडी उइके, समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ब्रह्माकुमारीज बैतूल की संचालिका बीके मंजू बहन ने बताया कि बैतूल के लोगों का यह सौभाग्य रहा कि ऐसी महान विभूति हमारे बीच पधारीं और हमें उनके विचार सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । सांसद उइके ने कहा कि दीदी द्वारा कही बातें अनुकरणीय हैं और निश्चित ही हम अपने जीवन में धारण करेंगे तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। आयोजन का लाभ लेने के पश्चात सभी ने ईश्वरीय प्रसाद भी स्वीकार किया और ब्रह्मकुमारीज के आयोजन की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button