Bjp betul news: हिंदू नववर्ष के आगमन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने किया रक्तदान
BJP legal cell donated blood on the arrival of Hindu New Year
बैतूल। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के आगमन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। उन्होंने मरीजों को फल, बिस्किट वितरित कर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाए दी। जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता दिलीप यादव ने बताया कि रक्तदान से एक नई उर्जा प्राप्त होती है। मनोबल बढ़ता है, हर व्यक्ति को समय- समय पर जरूरत पड़ने पर रक्तदान करना चाहिए। जिला सहसंयोजक अधिवक्ता जयदीप रूनवाल ने कहा कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता गरीबों को नि शुल्क कानूनी सलाह तो देते है समय समय पर सामाजिक कार्य के लिए कार्यकर्ता हमेश तत्पर रहते हैं।
रक्त दान कर प्रकाश ठाकुर ने किया कहा रक्त दान महा दान है इस अवसर पर जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता दिलीप यादव, जिला सह संयोजक जयदीप रूनवाल, अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह कुशवाह,विधान सभा प्रभारी अधिवक्ता विपिन यादव, सह प्रभारी अधिवक्ता राघव बारस्कर, अधिवक्ता दीपक पाल, अधिवक्ता निलेश चोरगढ़े, अधिवक्ता राकेश कुमार, अधिवक्ता मोतीराम वाघमारे, अधिवक्ता सुखदेव ठाकरे, अधिवक्ता विजय सिंह ठाकुर, अधिवक्ता तेजेश कुयूटे, अधिवक्ता उमेश मालवीय, अधिवक्ता श्रेयांस पाल सहित अन्य विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे।