Big News Election:बैतूल लोकसभा सीट के लिए अब 7 मई को होगा मतदान
Loksabh Election: बैतूल। मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की नई तारीख तय कर दी है। बसपा प्रत्याशी का निधन हो जाने से चुनाव स्थगित कर दिए गए थे।

बुधवार को चुनाव आयोग ने नई तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे और अंतिम तारीख 19 अप्रैल तय की गई है।
20 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी। 22 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान सात मई को होगा।