Big Breaking : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की स्वागत रैली में छत्तीसगढ़ और जबलपुर से आकर काटी लोगाें की जेबें
कोतवाली पुलिस ने जेबकतरों के अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया
Big Breaking : बैतूल। भीड़भाड़ वाले राजनीतिक आयोजनों में जेबकतरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। ये आरोपी जबलपुर और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैं और जिले में विगत कई महीनों से सक्रिय थे। पुलिस ने उन्हें उस समय पकड़ा जब वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह के दौरान भीड़ में जेब काटने की फिराक में थे।
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
ऐसे हुआ खुलासा: भीड़ में जेब कटी, FIR दर्ज होते ही शुरू हुई जांच
घटना क्रम के अनुसार, 6 जुलाई 2025 को संजय वर्मा (58 वर्ष), निवासी सोहागपुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए भारत भारती स्कूल के पास मौजूद थे। कार्यक्रम में भारी भीड़ के दौरान उनकी पैंट की पिछली जेब से अज्ञात व्यक्ति ने 15 हजार रुपये निकाल लिए। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 725/25 अंतर्गत धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
इसके अलावा 14 जून 2024 को सारिक खान (41 वर्ष), निवासी चंद्रशेखर वार्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि केन्द्रीय राज्य मंत्री के स्वागत समारोह में कारगिल चौक पर उनकी जेब से 8,500 रुपये अज्ञात चोर ने निकाल लिए थे। इस मामले में अपराध क्रमांक 784/24 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बिछाया जाल, चार आरोपी दबोचे
इन दोनों मामलों की कड़ियों को जोड़ते हुए कोतवाली पुलिस ने रैली और सार्वजनिक सभाओं के दौरान सादे कपड़ों में पुलिस बल को तैनात किया। रविवार को भीड़भाड़ के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने न केवल ताजा वारदात को स्वीकारा, बल्कि 1 वर्ष पूर्व कारगिल चौक पर हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी
1. आयुष पांडे पिता सुरेश पांडे (28 वर्ष), निवासी दमोह नाका, जबलपुर
2. राहुल अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल (33 वर्ष), निवासी साई नगर, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग (छ.ग.)
3. किशोर कुमार सेन पिता रमेश सेन (32 वर्ष), निवासी दुर्गापारा सुपेला, जिला दुर्ग (छ.ग.)
4. नीलेश मेश्राम पिता चिंताराम मेश्राम (33 वर्ष), निवासी सुपेला लक्ष्मीनगर, जिला दुर्ग (छ.ग.)
इन आरोपियों से पुलिस ने कुल 13,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक पंचम सिंह उईके, सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर बाथरे, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल (प्र. आर. 64), प्रधान आरक्षक शिव कुमार (प्र. आर. 369), आरक्षक नितिन चौहान (आर. 56), आरक्षक अनिल वेलवंशी (आर. 83), आरक्षक महेश नगदे (आर. 428) की रही अहम भूमिका. पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने टीम की इस तत्परता और दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में इस तरह के अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे ऐसे आयोजनों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल जानकारी पुलिस को दें।