Betul news:फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस, भविष्य की बात-कमलनाथ के साथ अभियान की हुई शुरुआत 

एनएसयूआई ने विद्यार्थियों से की कांग्रेस को वोट करने की अपील

बैतूल। आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने मंगलवार से फर्स्ट वोट फॉर कांग्रेस, भविष्य की बात, कमलनाथ के साथ अभियान की शुरुआत की है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में वोट फॉर कांग्रेस कैंपेन शासकीय जेएच कॉलेज में चलाया गया। जैद खान ने बताया कि अभियान के तहत एनएसयूआई युवा मतदाताओं के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों से अपना पहला वोट कांग्रेस को देने की अपील कर रही है। इसके साथ ही उन्हें कमलनाथ के कार्यों तथा उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। जेएच कॉलेज में उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के कार्यों को बताते हुए आगामी रीति-नीति से अवगत कराया। कैंपेन में बताया कि आज भी युवा बेरोजगार घूम रहा है। ऐसे में युवाओं को कांग्रेस से जुड़ते हुए अपने मताधिकार का सही उपयोग करने की बात कही। विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कमलनाथ जी की योजना के तहत कांग्रेस के शासनकाल में मध्य प्रदेश में जितने भी उद्योग कारखाने स्थापित होंगे, उसमें प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देना होगा। हर साल छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया 15 महीने की कमलनाथ सरकार में युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के गरीब युवाओं को 1 साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, रामकुमार नागवंशी, शाहिद खान, कुनाल पिपरदे, राजकुमार पांडे, अंकित ताम्रकार, राहुल मालवीय, संकल्प मिश्रा, धर्मपाल बिसोने, आयुष ठाकुर, आकाश कुबडे, शेख फैजान, खेमराज मिश्रा, आकाश मासोदकर, यश साहू, गौरव पंडोले एवं बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनएसयूआई पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button