Betul news : मृतक किसान के परिजनों से मिले आप के लोकसभा प्रभारी

Your Lok Sabha in-charge met the relatives of the deceased farmer

बैतूल। आम आदमी पार्टी बैतूल लोकसभा प्रभारी अजय सोनी ने मृतक किसान ओमकार चोपड़े के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान के परिवार को ढांढस बंधाते हुए, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आकस्मिक घटना की पूर्ण जानकारी ली और शोकाकुल परिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से हर स्तर तक की मदद करने को लेकर विश्वास दिलाया। श्री सोनी ने बताया प्रताड़ना देने वाले बीजेपी के सूदखोर के लेनदेन के फर्जीवाड़ा मामले में आम आदमी पार्टी खुलकर उनका सहयोग प्रदान करेंगी।

इस दौरान अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार वाईकर, वरिष्ठ नेता विनोद जगताप, मनोहर पचोरिया, ललित कुमार देशमुख, अधिवक्ता शंकर पेंदाम, सुरेंद्र नागले, सुधीर चौकीकर, अजीज खान, चंद्रप्रभा चौकीकर, नरबदी कापसे, प्रीतम भूमरकर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button