Betul News : विद्या संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में खेल शुल्क लेने के बाद भी बच्चों को नहीं लेने दे रहे स्पर्धा में हिस्सा
स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
Betul News : बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बैतूल के विद्या संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन किया। नगरमंत्री अनुराग यादव के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में छात्रों से खेल शुल्क लेने के बावजूद उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने पर नाराजगी जाहिर की।
छात्रों और उनके पालकों ने भी विद्यालय प्रशासन के इस रवैये पर आपत्ति जताई। अनुराग यादव ने बताया कि विद्यालय में खेल गतिविधियों के अभाव से खेल में रुचि रखने वाले छात्रों को उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। साथ ही, विद्यालय में किसी भी महापुरुष का छायाचित्र नहीं होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने असंतोष व्यक्त किया और महापुरुषों के चित्र लगाने की मांग की।
नगरमंत्री अनुराग यादव ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर विद्यालय प्रशासन ने इन अनियमितताओं को समाप्त नहीं किया या छात्रों पर किसी भी प्रकार का दबाव डाला, तो एबीवीपी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी। इस आंदोलन में प्रांत कार्यकारणी सदस्य सोनू बोरबन, पराग यादव, नगर सहमंत्री मयंक गोरले, देवेंद्र पांसे, लक्की खातरकर, रोहित उइके, अंकित वटके, सलोनी मालवीय, कृष्णा, ब्रजलाल उइके समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।