Betul News : वन विभाग के अमले पर सागौन तस्करों ने किया हमला

Teak smugglers attacked the staff of the forest department

आरोपी हिरासत में, सागौन चरपट बरामद

बैतूल। जिले में चाहे रेत माफिया हों या फिर सागौन तस्कर..दोनों ही पुलिस व प्रशासन पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। रेत माफियाओं के हमलों की खबर अक्सर सामने आती रहती है लेकिन इस बार सागौन तस्करों ने वन विभाग के अमले पर हमला कर दिया। सागौन तस्कर ने वन विभाग की टीम को घेर लिया और पत्थर बरसाए। वहीं सरकारी गाड़ी पर भी सागौन तस्करों ने हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। पत्थर लगने से एक वन कर्मी घायल हुआ है। घटना आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढोमकुंड के जंगल की है।

यह है मामला

दक्षिण (सा.) वनमण्डल से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना मिलने पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण (सा.) वनमण्डल विजयानन्तम टी. आर. के मार्गदर्शन में सावलमेंढा आठनेर परिक्षेत्र अंतर्गत वनचौकी अंधेरबावड़ी एवं वनचौकी हीरादेही के स्टॉफ का संयुक्त दल गठित कर ढोमकुंड के जंगल में रात्रि गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान गश्ती दल को पास आता देख आरोपी द्वारा पथराव किया जाने लगा, जिसमें परिक्षेत्र सहायक साकली यदुनंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें पहले परतवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, बाद में नागपुर रेफर किया गया।


वन विभाग की इस कार्रवाई में मौके से अवैध सागौन चरपट 19 नग = 0.448 घनमीटर जप्त किया गया। आरोपी की पहचान पाटाखेडा निवासी के रूप में की गई। अपराधी के विरूद्ध वन अपराध अधिनियम 1927, म.प्र. वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत विधिवत कार्यवाही प्रचलित है। आरोपी के विरूद्ध थाना सावलमेंढा में एफ. आई.आर. दर्ज कराई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button