Ganja Smuggler : ईरानी डेरे की दिलरूबा और खातून कर रहीं थीं गांजा की तस्करी

शाहपुर पुलिस ने भौंरा के पास से चार किलो गांजा समेत किया गिरफ्तार

Ganja Smuggler : बैतूल। मध्यप्रदेश के इटारसी में स्थित ईरानी डेरे में रहने वाली दिलरूबा और खातून को बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गांजा की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा गांजा तस्कर गिरोह के संबंध में भी इनसे पूछताछ की गई है ताकि पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके।

पुलिस के प्रवक्ता संदीप सुनेश द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एस.डी.ओ.पी. मयंक तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले के द्वारा चौकी प्रभारी भौरा उपनिरीक्षक रवि ठाकुर एवं उपनिरीक्षक मोनिका पटले के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाली महिलाओं को भौंरा जोड नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया। इनमें अन्जू उर्फ दिलरुबा पिता मुबारक अली उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम(म.प्र.) और खातून पिता मुबारक अली उम्र 47 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) को घेराबन्दी कर पकडकर तलाशी लेने पर उनके पास कुल चार किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। उक्त दोनों महिलाओं के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

Court Order : शादी का झांसा देकर नाबालिक से किया दुष्कर्म, मिली आजीवन कारावास की सजा

26 नवंबर को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भौंरा जोड नेशनल हाईवे पर दो महिलाएं अपने हाथ में कपडे के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने जा रही हैं। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश दिये गये हैं। इसी के तहत थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले के द्वारा चौकी प्रभारी भौरा उपनिरीक्षक रवि ठाकुर एवं उनि मोनिका पटले थाना शाहपुर के नेतृत्व मे टीम गठित कर उन्हे पकडने हेतु रवाना किया। मुखबिर की सूचना पर बताए गए हुलिया के अनुसार पहचान कर नेशनल हाईवे भौंरा जोड पर घेराबन्दी कर दो महिलाओं को बैग सहित पकडा। जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अन्जू उर्फ दिलरूबा पिता मुबारक अली उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) और खातून पिता मुबारक अली उम्र 47 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) बताया ।

दोनों महिलाओ की बैग की तलासी लेने पर अंजू उर्फ दिलरुबा के कब्जे से उसके हाथ में रखे नीले रंग का कपडे का बेग जिसमें गुलाबी आसमानी नीले रंग के बबल प्रिंट हैं एवं खातून अली के कब्जे से उसके हाथ मे रखे नीले रंग के बैग जिसमे सफेद लाल रंग के फूल बने हैं, की तलाशी लेने पर दोनो बैगो से 2-2 किलो गांजे के एक-एक पैकेट कुल 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 40,000 रूपये पाया गया। विधिवत जप्त कर आरोपियाें को गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरूध्द अपराध धारा एन.डी.पी. एस. एक्ट का पाया जाने से थाना शाहपुर मे अपराध क्रमांक 762/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं गिरफ्तार शुदा महिलाओं को न्यायालय पेश किया गया है।

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपियाें को पकडने में थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले, चौकी प्रभारी भौंरा उनि रवि ठाकुर, उनि मोनिका पटले, प्रआर. कुवरलाल, प्रआर, शैलेन्द्र, मआर. संध्या, आर, विनय चौरे, आर. धीरज काले, महिला आर. संध्या, महिला सैनिक मीना सावले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button