Betul News : परशुराम चौक का 34 लाख रूपए की लागत से होगा सौंदर्यीकरण

Parshuram Chowk will be beautified at a cost of Rs 34 lakh

Betul News : बैतूल। कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि नगरपालिका के माध्यम से करीब 34 लाख रूपए की लागत से शासकीय जयवंती हक्सर कॉलेज के पास विकास वार्ड में स्थित परशुराम चौक का ब्राम्हण समाज से मिले सुझाव के अनुरूप चौड़ीकरण एवं सौन्दयीकरण किया जाएगा। उन्होंने ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ मनु दीक्षित की मांग पर बडोरा स्थित परशुराम मंदिर के उत्थान के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की। श्री खंडेलवाल ने कहा कि अति व्यस्त इस चौक पर यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए नगरपालिका के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल लगाया जाकर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा प्रतिक्षालय भी बनाया जाएगा।

इस मौके पर सांसद दुर्गादास उइके ने भगवान परशुराम का जयघोष करते हुए कहा कि परशुराम चौक को विकसित करने में जो भी सहयोग राशि की आवश्कता होगी तो उसे पूरा करेगें। नगरपालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने कहा कि भाजपा शासित नगरपालिका ने इस चौक का नाम भगवान परशुराम के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया था। ब्राम्हण समाज के लोगों से समन्वय बनाकर इस चौक को अच्छे से अच्छा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

जिला योजना समिति के सदस्य विकास वार्ड के जुझारू पार्षद आनंद प्रजापति ने नगरपालिका के माध्यम से परशुराम चौक का कैसे चौड़ीकरण एवं सौन्दयीकरण किया जाएगा उसकी जानकारी देते हुए कहा कि परशुराम जयंती के एक दिन पूर्व परशुराम चौक को विकसित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मौके पर आकर ब्राम्हण समाज के लोगों से चर्चा कर योजना को जो मूर्तरूप दिया है वह बेहद सुखद है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में परशुराम चौक सबसे खूबसूरत चौक के तौर पर जाना जाएगा. कार्यक्रम में मनु दीक्षित ने परशुराम चौक के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की. इसके पूर्व हेमंत खंडेलवाल, सांसद डी.डी.उइके एवं पार्वती बारस्कर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षय बुंदेला एवं ब्राम्हण समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ परशुराम चौक एवं उसके आस-पास के स्थल का निरीक्षण चौक के चौड़ीकरण एवं सौन्दयीकरण पर चर्चा की।

इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, पार्षद विकास प्रधान, ब्राम्हण समाज के कांत दीक्षित, महेंद्र दीक्षित, रमेश मिश्रा,सुनील द्विवेदी, मनोज भार्गव, विकास मिश्रा, विवेक छुट्टू भार्गव, ऋषि दीक्षित, आनंद मिश्रा, अनिल मिश्रा, अनिल दुबे, हीरेन्द्र शर्मा, संजय द्विवेदी, अंशुल मिश्रा, पवन शर्मा, करन पांडे, क्षितिज शुक्ला, ओम द्विवेदी, नीलम दुबे के अलावा गीतेश बारस्कर, धर्मेश साहू, रघुनाथ लोखंडे, लालू भावसार, रवि लोट, आशीष साहू, कल्लू राठौर, राजा सुखदेव, मोनू चौहान, हरिहर ढोमने, नगरपालिका के एई नीरज धुर्वे, सब इंजिनियर नागेंद्र वागद्रे के अलावा सनातन ब्राम्हण समाज,सर्व ब्राम्हण समाज एवं परशुराम सेना से जुड़े लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। कार्यक्रम के समापन पर जिला योजना समिति सदस्य एवं विकास वार्ड के पार्षद आनंद प्रजापति ने उपस्थितों के प्रति आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button